businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में 20 प्रतिशत वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hdfc bank q1fy21 net profit up 20 percent to rs 6658 cr 446319मुंबई। प्रमुख ऋण दाता एचडीएफसी बैंक ने 30 जून को समाप्त वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में वर्ष दर वर्ष आधार पर शुद्ध लाभ में शनिवार को 19.6 प्रतिशत की वृद्धि की जानकारी दी है।

एचडीएफसी बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 6,658.6 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का शुद्ध राजस्व 30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 19,740.7 करोड़ रुपये हो गया, जो 30 जून, 2019 को समाप्त तिमाही में 18,264.5 करोड़ रुपये था।

बैंक ने कहा है, "30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही में ब्याज से शुद्ध आय 17.8 प्रतिशत बढ़कर 15,665.4 करोड़ रुपये रही, जबकि 30 जून, 2019 को समाप्त तिमाही में यह 13,294.3 करोड़ रुपये थी। यह वृद्धि एडवांसेस में 20.9 प्रतिशत की वृद्धि और डिपॉजिट्स में 24.6 प्रतिशत की वृद्धि के कारण हुई है। इस तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.3 प्रतिशत था।" (आईएएनएस)

[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]


[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]