businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचडीएफसी बैंक सैन्य बलों के परिवारों को देगा फार्म लोन

Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hdfc bank launches farm loan product for armed forces 448893मुंबई। एचडीएफसी बैंक ने सेना में काम कर रहे जवानों के परिवारों के लिए शुक्रवार को 'शौर्य केजीसी कार्ड' लांच किया। इस कार्ड से इन लोगों को कृषि कार्य के लिए जरूरत के सामान जैसे बीज, खाद खरीदने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। सैन्य जवानों के परिवार इस फंड से फार्म मैशनरी, सिंचाई के लिए उपकरण जैसे सामान खरीद पाएंगे। ये बात बैंक की ओर से जारी एक बयान में कही गई।

किसान क्रेडिट कार्ड गाइडलाइन्स के आधार पर ही 'शौर्य केजीसी कार्ड' को लांच कि या गया है। इस कार्ड के अधार पर 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा भी मिलेगा।

एचडीएफसी के मैनिजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी ने कहा, "हमारे लिए ये गर्व की बात है कि सैन्य बलों में काम करने वाले लोगों के परिवारों के लिए हम यह कार्ड लांच कर रहे हैं। मैं खुद एयर फोर्स से जुड़े परिवार का सदस्य हूं। हमारे सैन्य बल के लोग देश के लिए बड़ा त्याग करते हैं।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मेरा करियर अब पूर्ण हुआ जब हम अपने सैन्य बलों के परिवारों के लिए कुछ कर पाए। किसानों की तरह ही अब सैन्य बलों के जवानों के परिवारों के लिए भी एक अच्छा प्रोडक्ट हम लांच कर पाए। स्वतंत्रता दिवस पर ये हमारी ओर से तोहफा है।" (आईएएनएस)


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ चमत्कारी नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा ]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]