businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचसीएल का मुनाफा 10.7 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hcl net up 107 percent in q1 329805नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में सॉफ्टवेयर दिग्गज एचसीएल टेक्नॉलजीज के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 10.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जोकि 2,403 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,171 करोड़ रुपये थी।

वही, क्रमिक आधार पर कंपनी के मुनाफे में 7.9 फीसदी की वृद्धि हुई है, जोकि इसकी पिछली तिमाही में 2,227 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।

नोएडा की आईटी दिग्गज ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व साल-दर-साल आधार पर 14.2 फीसदी बढक़र 13,878 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 12,149 करोड़ रुपये थी। वहीं, क्रमिक आधार पर इसमें 5.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो कि इसकी पिछली तिमाही में 13,179 करोड़ रुपये थी।’’

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग मानक (आईएफआरएस) के तहत डॉलर के संदर्भ में, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 5.7 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 35.6 करोड़ डॉलर रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 33.7 करोड़ डॉलर थी। वहीं, क्रमिक आधार पर इसमें 3.4 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि पिछली तिमाही में 34.4 करोड़ डॉलर थी।
(आईएएनएस)

[@ आइये जानते हैं जैकलिन के बारे में कुछ खास]


[@ जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी]


[@ ये 5 बातें बाप बेटे को नहीं बनने देती दोस्त]