businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचसीएल बनी ब्रॉडकॉम का प्रमुख सेवा प्रदाता कंपनी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hcl becomes preferred services partner for broadcom 354870नोएडा। एचसीएल टैक्नोलॉजीज ने सोमवार को कहा कि वह चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी ब्रॉडकॉम इंक के सॉफ्टवेयर उत्पादों के उद्यम में प्रमुख सेवा प्रदाता कंपनी बन गई है और उसे पेशेवर सेवा, शिक्षा और प्रशिक्षण सेवा देगी।

दोनों कंपनियों के बीच ‘ग्लोबल प्रेफर्ड सर्विसेज पार्टनरशिप एग्रीमेंट’ होने के बाद ब्रॉडकॉम के ग्राहक अब कंसल्टिंग, इंप्लीमेंटेशन, अपग्रेड और सपोर्ट सर्विसेज के लिए एचसीएल की प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता लाभ उठा सकेंगे।

इसके अतिरिक्त, ब्रॉडकॉम के ज्यादातर पेशेवर कर्मी एचसीएल में जाएंगे।

ब्रॉडकॉम के मैनफ्रेम और अमेरिकी का सार्वजनिक सेवा क्षेत्र की प्रोफेशनल सर्विसेज ग्रुप एचसीएल इस साझेदारी एग्रीमेंट के बाहर पहले की तरह काम करते रहेंगे।

ब्रॉडकॉम के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हुक टैन ने कहा, ‘‘यह साझेदारी एक महत्वपूर्ण विश्वास को प्रदर्शित करती है क्योंकि हम पिछले महीने अधिग्रहीत सीए प्रौद्योगिकियों की क्षमताओं से अपनी इंफ्रास्ट्रक्चर सॉफ्टवेयर क्षमताओं को विकसित करते हैं।’’

टैन ने कहा, ‘‘हमें एक दशक से ज्यादा समय की अपनी साझेदारी पर विश्वास है और डिजिटल तथा आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर में एचसीएल की शक्ति हमारी सहायता करेगी।’’

एचसीएल ने टैक्नोलॉजीज के अध्यक्ष और सीईओ ने कहा, ‘‘यह सहयोग ब्रॉडकॉम से बढ़ते और मजबूत होते हमारे रिश्ते दिखाती है।’’
(आईएएनएस)

[@ इस पेड़ पर फल नहीं, लगते हैं पैसे!]


[@ घरेलू उपाय:कील मुंहासों से पाएं छुटकारा ]


[@ जन्माष्टमी पर घर लायें ये 5 चींजें, होगी प्रेम-धन की बारिश]