businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हार्ले-डेविडसन ने दुनिया भर से 2.5 लाख मोटरसाइकिलें वापस बुलाईं

Source : business.khaskhabar.com | Feb 09, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 harley davidson recalls 251000 motorcycles worldwide 293114शिकागो। अमेरिकी मोटर साइकिल कंपनी हार्ले-डेविडसन ने ब्रेक फेल की शिकायतों के बाद स्वैच्छिक रूप से दुनिया भर से अपनी 251,000 से ज्यादा मोटरसाइकिलों को वापस लेने का फैसला किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इसमें एंटी-लॉक ब्रेक से सुसज्जित 2008 से 2011 के मॉडल सीवीओ टूरिंग और वीएसआरसी बाइक शामिल हैं।

मिल्वौकी, विस्कॉन्सन स्थित हार्ले-डेविडसन के मुख्यालय की ओर से कहा गया कि वापस लेने के फैसले से कंपनी को 2.94 करोड़ डॉलर की चपत लगेगी।

करीब 175,000 प्रभावित मोटरसाइकिलें अमेरिका में बिकी हैं।

समस्या एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम से संबंधित है, जो बिना किसी चेतावनी के बिगड़ जाती है और फेल हो जाती है।

जुलाई 2016 में अमेरिकी राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा प्रशासन ने तीन दुर्घटनाओं और दो घायल होने की शिकायतों सहित 43 शिकायतें मिलने के बाद, ब्रेक  को लेकर जांच शुरू की थी।

समस्या कथित रूप से ब्रेक फ्लूइड के चलते थी, जिसे कुछ मालिक नहीं हटाते हैं, जबकि हर दो साल पर ऐसा करना जरूरी होता है।

कंपनी के मुताबिक, फ्लूइड नमी से दूषित हो सकते हैं और एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम के एक्ट्यूएटर वाल्व को खराब कर सकते हैं।
(आईएएनएस)

[@ काली मिर्च के दाने संवार देंगे आपकी किस्मत]


[@ इस अभिनेत्री के जूते की कीमत जान उड जाएंगे आपके होश!]


[@ इस मंत्र का करें जाप, बनने लगेंगे धन प्राप्ति के योग]