businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हैकर्स से भारतीय कंपनियों को सालाना 1 करोड़ डॉलर का नुकसान : माइक्रोसॉफ्ट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hackers bleeding large indian firms by 10 mn dollar on average each year microsoft 355228नई दिल्ली। देश के बड़े उद्यम साइबर हमलों के कारण औसतन 1.02 करोड़ डॉलर का नुकसान झेलते हैं, जबकि मध्यम आकार के उद्यमों को सालाना 11,000 डॉलर का नुकसान होता है। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा किए गए अध्ययन में बुधवार को यह जानकारी सामने आई है।

माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से फ्रॉस्ट एंड सुलीवेन द्वारा किए गए अध्ययन से यह खुलासा हुआ है कि साइबर सुरक्षा हमलों के परिणामस्वरूप साइबर हमलों के शिकार संस्थानों में विभिन्न विभागों में नौकरियों में कटौती दर्ज की गई जो पांच में तीन से अधिक (64 फीसदी) था।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के समूह प्रमुख और अस्टिटेंट जनरल कौसिंल (कॉर्पोरेट, बाहरी और कानूनी मामले) केशव धाकड़ ने कहा, ‘‘परंपरागत आईटी सीमाएं गायब होने के साथ, विरोधियों के पास अब हमले के लिए कई नए लक्ष्य हैं। ये कंपनियों को वित्तीय नुकसान पहुंचाने के साथ ही ग्राहक संतुष्टि और बाजार प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाती हैं। इस साल के कई हाई प्रोफाइल मामलों में ऐसा देखा गया है।’’

‘अंडरस्टैंडिंग द साइबरसिक्युरिटी थ्रेट लैंडस्केप इन एशिया पैशिफिक : सिक्योरिंग द मार्डन एंटरप्राइजेज इन ए डिजिटल वल्र्ड’ शीर्षक अध्ययन में 1,300 कारोबारों और आईटी डिसिजन मेकर्स का अध्ययन किया गया।

शोध के निष्कर्षों में बताया गया, ‘‘भारत में पांच में से तीन उद्यमों में या तो साइबर सुरक्षा घटना का अनुभव किया (30 फीसदी) या उन्होंने स्वीकार किया कि इस घटना की उन्होंने सही तरीके से फोरेंसिक जांच या डेटा ब्रीच आकलन (32 फीसदी) नहीं करवाया।’’


[@ रोज बच्चों से कहना न भूलें ये 5 बातें ]


[@ बनना है बैंक पीओ.. तो ध्यान रखें ये बातें]


[@ ये उपाय करें मिलेगा सभी समस्याओं से छुटकारा, बरसेगी खुशियां]