businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएसटी दरों को 3 तक घटाया जा सकता है : सान्याल

Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gst slabs may be reduced to three to simplify tax system sanyal 331877कोलकाता। वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने शनिवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) स्लैब को छूट की श्रेणी के साथ घटाकर तीन तक किया जा सकता है, ताकि देश का कर शासन सरल हो।

उन्होंने कहा, ‘‘न्यूनतम दर 5 फीसदी होगी, मध्यम दर में 12 फीसदी और 18 फीसदी को मिलाकर 15 फीसदी की दर निर्धारित की जा सकती है, जबकि शीर्ष दर 25 फीसदी हो सकती है।’’

वर्तमान में जीएसटी स्लैब में 5, 12, 18 और 28 फीसदी की दरें हैं, साथ ही छूट वाली श्रेणी है जिस पर शून्य फीसदी जीएसटी लगाया जाता है।

सान्याल ने कहा कि केंद्र प्रत्यक्ष कर संग्रह को और सरल बनाने पर विचार करेगा और कर राजस्व में अच्छी वृद्धि होती है तो दरों में कटौती करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘कर प्रणाली के सरल होने पर ज्यादा से ज्यादा लोग कर चुकाते हैं। जीएसटी लागू करने के बाद कर संग्रहण बढ़ा है। अगर यह ऐसे ही बढ़ता रहा तो केंद्र सरकार कर की दरें और कम करेगी और कॉर्पोरेट कर दर को 25 फीसदी कर देगी।’’
(आईएएनएस)

[@ ध्यान रखें...जहां दीमक के ढेर,वहां सोने की खान! ]


[@ इन दिशाओं में करोगे काम तो हर काम होगा हिट]


[@ गजब! शादी के दिन दूल्हे के मन में उठते है ये सवाल]