businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

GST संग्रह बीते महीने 1 लाख करोड़ के पार

Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gst collection crosses 1 lakh crore last month 422169नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 2019 के दिसंबर में फिर एक लाख करोड़ रुपये के पार चला गया, हालांकि यह सरकार द्वारा तय संग्रह के लक्ष्य से कम है। इससे पहले नवंबर 2019 में भी जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ था। जीएसटी संग्रह दिसंबर 2019 में 1,03,184 करोड़ रुपये रहा जोकि एक साल पहले के इसी महीने के संग्रह से 8.92 फीसदी अधिक है। इससे पहले नवंबर 2019 में जीएसटी संग्रह 1,03,492 करोड़ रुपये हुआ था।

हालांकि सरकार ने मासिक जीएसटी संग्रह का लक्ष्य 1.10 लाख करोड़ रुपये रखा है। जीएसटी संग्रह दिसंबर 2018 में 94,726 करोड़ रुपये हुआ था।

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि दिसंबर में कुल जीएसटी संग्रह 1,03,184 करोड़ रुपये में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 19,962 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 26,792 करोड़ रुपये शामिल है।

इंटिग्रेटेड जीएसटी (आईजीएसटी) की कुल राशि 48,099 करोड़ रुपये जबकि उपकर की राशि 8,331 करोड़ रुपये है।

बयान के अनुसार, नवंबर महीने के लिए 31 दिसंबर 2019 तक 81.21 जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल हुए। (आईएएनएस)

[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह]