businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएसपी वापस लिए जाने का भारत पर बड़ा असर नहीं होगा : गोयल

Source : business.khaskhabar.com | Jun 22, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gsp withdrawal wo not have major impact on india goyal 389278नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को फिर दोहराया कि अमेरिका द्वारा सामान्य तरजीही कार्यक्रम (जीएसपी) वापस लिए जाने से भारत पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।

जीएसपी के तहत भारतीय व्यापारियों व निर्यातकों को नकली गहने और चमड़े का सामान (फुटवियर को छोडक़र) बिना किसी शुल्क के अमेरिकी बाजार में उतारने की छूट मिलती है।

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) नेता डी. राजा द्वारा राज्यसभा में अमेरिका के साथ व्यापारिक तनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए गोयल ने कहा, ‘‘ भारत पर जो मांग की गई है वह ऐसी है जिसे भारत स्वीकार नहीं कर सकता है।’’

गोयल ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के हालात से निपटने में सक्षम है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बताना चाहूंगा कि जीएसपी का कुल प्रभाव साल में 25-26 करोड़ डॉलर है और मैं आश्वस्त करता हूं कि भारत जैसे आकार व ताकतवर देश पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।’’

अमेरिका ने पांच जून से भारत के लिए जीएसपी समाप्त कर दिया है। भारत ने इसका प्रतिकार करते हुए अमेरिका से आयातित 28 उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है जो 16 जून से लागू है।
(आईएएनएस)

[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]