businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार ने BPCL के लिए बोली लगाने की समयसीमा 13 जून तक बढ़ाई

Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 govt postpones strategic sale of bpcl by a month due to covid 19 436372नई दिल्ली। सरकार ने कोविड-19 से उत्पन्न मौजूदा स्थिति के मद्देनजर देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी और रिटेलर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (बीपीसीएल) की रणनीतिक विनिवेश प्रक्रिया को एक महीने के लिए टाल दिया है।

इच्छुक बोलीकर्ताओं द्वारा एक्सप्रेशन आफ इंट्रेस्ट (ईओआई) या अभिरुचि पत्र जमा करने की तारीख को 13 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह समय सीमा पहले दो मई रखी गई थी।

इसके अलावा बोली लगाने वालों को अब अपने लिखित प्रश्न को प्रारंभिक सूचना ज्ञापन (पीआईएम) पर भेजना होगा। लिखित प्रश्न पूछे जाने की समयसीमा अब 16 मई कर दी गई है, जबकि पूर्व में यह चार अप्रैल थी।

विनिवेश विभाग डीआईपीएएम ने आधिकारिक सूचना में नई तारीखों की जानकारी दी। विभाग ने कहा, यह परिवर्तन इच्छुक बोली लगाने वालों के अनुरोध और कोविड-19 से उत्पन्न मौजूदा स्थिति के मद्देनजर हैं। अगर महत्वपूर्ण तिथियों के संबंध में और कोई परिवर्तन हुआ तो अंतर्राष्ट्रीय बोलीदाताओं को बाद में सूचित किया जाएगा।

कंपनी में सरकार की 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सरकार ने निजी और वैश्विक बहुराष्ट्रीय कंपनियों से बोली लगाने की अपेक्षा की है।
(आईएएनएस)

[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]


[@ कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]