businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उद्योग व कारोबार जगत से संपर्क बनाए रखेगी सरकार : वित्तमंत्री

Source : business.khaskhabar.com | Feb 10, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 govt for continuous engagement with industry business fm 429052कोलकाता। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठनबंधन (राजग)की सरकार उद्योग व कारोबार जगत से लगातार संपर्क बनाए रखने के पक्ष में है। कारोबार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से यहां बातचीत के दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि एक फरवरी को उनके द्वारा लोकसभा में पेश बजट में कर व्यवस्था से जुड़ी कई विशेषताएं शामिल हैं, जिनमें फेसलेस अपील शामिल है जोकि नई प्रौद्योगिकी की मदद से हकीकत में आ आएगी।

यहां फेसलेस अपील से मतलब यह है कि कर मामलों की अपील भी ऑनलाइन दाखिल की जा सकेगी।

वित्तमंत्री ने कहा, "मुख्य संदेश (बजट में) स्पष्ट है कि सरकार उद्योग और कारोबार क्षेत्र के साथ लगातार संपर्क बनाए रखना चाहती है और मेरी यहां उपस्थिति देश के भीतर या बाहर होने वाली घटनाओं के कारण नहीं है।"

सीतारमण ने कहा कि सरकार चाय उत्पादक क्षेत्रों में एटीएम लगाने को तैयार है।

उन्होंने कहा, "मुझे मालूम है कि चाय उत्पादक क्षेत्रों में एटीएम की संख्या बहुत कम है। सरकार इन क्षेत्रों में इसे लगाने को तैयार है।"

वित्तमंत्री ने यह बात टी बोर्ड के अध्यक्ष पी. के. बेजबरुआ के एक सवाल के जवाब में की।

उन्होंने वित्तमंत्री के सामने एटीएम की कमी से मजदूरी के भुगतान में होने वाली कठिनाइयों का जिक्र किया था। (आईएएनएस)

[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ यहां कब्र के नीचे सपरिवार रहते हैं, जानिए क्यों ....]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]