businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गन्ने का एफआरपी 20 रुपये बढक़र 275 रुपये प्रति क्विंटल

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 government ups sugarcane frp to rs 275 327824नई दिल्ली। अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक और सौगात का एलान किया है।

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को अगले पेराई सत्र 2018-19 (अक्टूबर-सिंतबर) के लिए गन्ने का लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 20 रुपये प्रतिक्विंटल बढ़ाकर 275 रुपये प्रतिक्विंटल करने के फैसले पर मुहर लगाई।

एफआरपी गन्ने का कानूनी तौर पर किसानों को दी गई गांरटी के तहत तय न्यूनतम मूल्य है।

मंत्रिमंडल की बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पेराई सत्र 2018-19 के लिए 10 फीसदी रिकवरी दर के आधार पर हमने गन्ने का एफआरपी 275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। साथ ही, 10 फीसदी के ऊपर प्रत्येक 0.1 फीसदी रिकवरी दर के लिए 2.75 रुपये प्रति क्विंटल प्रदान किया जाएगा।’’

प्रसाद ने कहा, ‘‘गन्ने का अनुमानित लागत मूल्य महज 155 रुपये प्रति क्विंटल है लेकिन हमने एफआरपी 275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। यह उत्पादन लागत से 77.42 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है।’’

अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाला है। लिहाजा सरकार के इस कदम हो किसानों को लुभाने के एक प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।

इसी महीने केंद्र सरकार ने 14 अधिसूचित खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) फसल वर्ष 2018-19 (जुलाई-जून) के लिए बढ़ाया है जिसमें सरकार ने कहा कि एमएसपी का निर्धारण फसलों की लागत पर 50 फीसदी प्रतिफल के आधार पर किया गया है।

चीनी उद्योग संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) ने अगले सीजन 2018-19 में 350-355 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान लगाया है।

प्रसाद ने कहा कि वर्ष 2018-19 में गन्ना उत्पादकों को गन्ने के लिए कुल 83,000 करोड़ रुपये पारिश्रमिक मिलने का अनुमान है।
(आईएएनएस)

[@ खुला अय्याश बाबा का राज,औरतों को यूं फंसाती थी शिष्याएं]


[@ ब्लैकमेलिंग गिरोह में फिल्म और टीवी की कई महिला कलाकार भी शामिल]


[@ घर में रखें यह विशेष शंख, खिंची चली आएंगी लक्ष्मी जी ]