businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक्सिस बैंक मे हिस्सेदारी बिक्री से सरकार ने 8,500 करोड रूपए जुटाए

Source : business.khaskhabar.com | Mar 22, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 government sells 9 stake in axis bank shares fallनई दिल्ली। निवेशकों की ओर से मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया से सरकार को सीपीएसई ईटीएफ व एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से 8,500 करोड रूपए से अधिक की राशि जुटाने में मदद मिली है। इससे राजकोषीय घाटे को और कम किया जा सकेगा।

 केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसई) के ईटीएफ को अब तक एफआईआई सहित विभिन्न निवेशकों से कुल मिलाकर 4,000 करोड रूपए की बोलियां मिल चुकीं हैं। हालांकि, लक्ष्य 3,000 करोड रूपए था। सरकार अतिरिक्त राशि लौटा देगी और सिर्फ 3,000 करोड रूपए रखेगी। सरकार ने एक्सिस बैंक में अपनी 9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 5,550 करोड रूपए से अधिक राशि जुटाई है।

बैंक में सरकार की एसयूयूटीआई के जरिए हिस्सेदारी थी। शेयर बाजारों के आंकडों के मुताबिक, एक्सिस बैंक के 4.2 करोड शेयर 1,315.13 रूपए प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे गए। इससे सरकार को 5,557 करोड रूपए की राजस्व प्राप्ति हुई। सीपीएसई ईटीएफ व एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से सरकार को तय अनुमान से अधिक राशि प्राप्त हुई है, जिससे राजकोषीय घाटे को कम करने में मदद मिलेगी। सरकार ने 2014 के अंतरिम बजट में चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को 4.8 प्रतिशत से घटाकर 4.6 प्रतिशत कर दिया था।