businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चालू सीजन में 389 लाख टन से ज्यादा हुई गेहूं की सरकारी खरीद

Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2020 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 government procurement of wheat exceeded 389 lakh tonnes in the current season 445565नई दिल्ली। सरकारी एजेंसियों ने इस साल अब तक किसानों से एमएसपी पर रिकॉर्ड 389.44 लाख टन गेहूं खरीदा है, जोकि इससे पहले के रिकॉर्ड स्तर से करीब आठ लाख टन ज्यादा है। इससे पहले 2012-13 में सरकारी एजेंसियों ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 381.48 लाख टन गेहूं खरीदा था। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की वेबसाइट पर शुक्रवार को प्रकाशित आकड़ों ने अनुसार, चालू रबी विपणन वर्ष 2020-21 में देशभर में सरकारी एजेंसियों ने 389.44 लाख टन गेहूं की खरीदा है।

एफसीआई के आंकड़ों के अनुसार, चालू रबी विपणन सीजन 2020-21 में गेहूं की सरकारी खरीद मध्य प्रदेश में 129.35 लाख टन, पंजाब में 127.12 लाख टन, हरियाणा में 73.98 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 35.53 लाख टन, राजस्थान में 22.20 लाख टन, गुजरात में 69000 टन, उत्तराखंड में करीब 38000 टन, चंडीगढ़ में 11000 टन, बिहार में 5000 टन, हिमाचल प्रदेश में 3000 टन हुई है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी फसल वर्ष 2019-20 के तीसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, गेहूं का उत्पादन इस साल करीब 10.72 करोड़ टन होने का अनुमान है। (आईएएनएस)

[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]


[@ पत्नी का खूनी खेल, पहले लव मैरिज, बाद में ब्वॉयफ्रेंड से मरवाया ]


[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]