businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश में 6 अप्रैल तक 13.15 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद

Source : business.khaskhabar.com | Apr 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 government procurement of 1315 lakh tonnes of wheat in the country till april 6 305606नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य सरकार की एजेंसियों ने चालू गेहूं खरीद सीजन 2018-19 में छह अप्रैल तक देशभर में 13.15 लाख टन गेहूं की खरीद की। इसमें एफसीआई ने 1.14 लाख टन और राज्यों की एजेंसियों ने 12.01 लाख टन गेहूं खरीदा है। चालू रबी विपणन वर्ष 2018-19 के लिए गेहंू की खरीद मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में 15 मार्च को ही कुछ जगहों पर शुरू हो गई थी। एफसीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, एक अप्रैल से पहले मध्यप्रदेश और राजस्थान में कई जगहों पर सरकारी एजेंसियों ने गेहूं खरीद की व्यवस्था की थी, मगर विविधवत पूरे देश में गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू हुई है। हालांकि मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात को छोडक़र अन्य राज्यों में अभी तक कोई खरीद नहीं हो पाई है। मालूम हो कि पिछले साल सबसे ज्यादा गेहूं की सरकारी खरीद पंजाब में हुई थी, उसके बाद इन्हीं राज्यों में हो पाई थी। एफसीआई की वेबसाइट पर गेहंू की सरकारी खरीद के आंकड़ों के मुताबिक, छह अप्रैल तक सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में 10.12 लाख टन गेहूं की खरीद हो पाई थी। इसके बाद हरियाणा में 2.24 लाख सरकारी एजेंसियों ने गेहूं खरीदा है, जिसमें एफसीआई का हिस्सा 72,000 टन है। बाकी 1.52 लाख टन गेहूं की खरीद राज्य की एजेंसियों ने की है। राजस्थान में एफसीआई ने 39,000 टन और राज्य की एजेंसियों ने 1,000 टन गेहूं खरीदा है। राजस्थान में अब तक महज 40,000 टन गेहूं की सरकारी खरीद हो पाई है। गुजरात में राज्य सरकार की एजेंसियों ने चालू रबी खरीद सीजन महज 9,000 टन गेहूं खरीदा है। इस साल केंद्र सरकार ने पिछले साल के 308 लाख टन के मुकाबले 320 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसमें सबसे ज्यादा पंजाब में 119 लाख टन और हरियाणा में 74 लाख टन खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मगर, दोनों प्रदेशों में इस साल गेहूं की पैदावार अच्छी होने के कारण पंजाब सरकार ने हाल ही में 130 लाख टन और हरियाणा सरकार ने 80 लाख टन गेहूं की खरीद की घोषणा की है। पिछले साल पंजाब में 117 और हरियाणा में 74.32 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी। मध्यप्रदेश में पिछले साल पूरे सीजन में 67.25 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी, जबकि इस साल केंद्र ने मध्यप्रदेश में 67 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है। राजस्थान में महज 12.45 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी, जबकि इस साल सरकार ने 16 लाख टन खरीद का लक्ष्य रखा है। देश में गेहूं के सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में इस साल सरकार ने 40 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले साल सरकारी एजेंसियों ने कुल 36.99 लाख टन की खरीद की थी। बिहार में इस साल दो लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है, जबकि पिछले साल वहां केंद्रीय पूल के लिए कोई खरीद नहीं हुई थी। उत्तराखंड में इस साल एक लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य है, जबकि यहां पिछले साल महज दो हजार टन खरीद हुई थी। गुजरात में इस साल पचास हजार टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है। इसके अलावा, 50,000 टन गेहूं अन्य राज्यों से खरीदी जाएगी। पिछले महीने जारी दूसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के मुताबिक, फसल वर्ष 2017-18 (जुलाई-जून) के रबी सीजन यानी चालू कटाई सीजन में देश में गेहूं का उत्पादन 971 लाख टन होने का आकलन किया गया है। लेकिन इस महीने कृषि मंत्रालय और करनाल स्थित भारतीय गेहूं व जौ अनुसंधान संस्थान की ओर से कहा गया कि इस साल फसल अच्छी होने के कारण देश में गेहूं का रिकॉर्ड 100 करोड़ टन उत्पादन हो सकता है। चालू खरीद सीजन 2018-19 में केंद्र ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1,735 रुपये प्रति क्विंटल तय किया। (आईएएनएस)

[@ जानें:नारियल पानी के चमत्कारी गुणों के बारे में...]


[@ क्यों वायरल हो रही जाह्नवी की ये तस्वीर, इसमें छुपा है राज]


[@ इन तस्वीरों को देखकर आप कह उठेंगे OMG!]