businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अगले साल तक 25 शहरों मे वाईफाई सेवाएं शुरू करेगी सरकार

Source : business.khaskhabar.com | Dec 17, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 government plans to roll out wifi in top 25 cities by june 2015नई दिल्ली। सरकार जून 2015 तक 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शीर्ष 25 शहरों में चुनिंदा सार्वजनिक स्थानों पर तेजी से वाईफाई सेवाएं शुरू करने पर विचार कर रही है। एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक सरकार की योजना जून 2015 तक देश के शीर्ष 25 शहरों में तेजी से वाईफाई सेवा शुरू करने के लिए तीन-चार सेवा प्रदाताओं का पैनल बनाने की है। यह परियोजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का हिस्सा है जिसके तहत सरकार ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों एवं पर्यटन गंतव्यों को दिसंबर 2015 तक वाईफाई सेवाओं के दायरे में लाने की योजना बनाई है।

दूरसंचार कंपनियों को सेवा शुरू करने के लिए खरीद आदेश स्वीकार करने की तिथि से लेकर तीन महीने तक का समय दिया जा सकता है। परियोजना पर दूरसंचार विभाग और शहरी विकास मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं। सरकार नेटवर्क शुरू करने वालों के लिए स्थानीय विभागों से जुडी अनिवार्य मंजूरी भी प्राप्त करने में मदद करेगी। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने अलग से 25 पुरातात्विक धरोहरों को भी चुना है जहां मुफ्त वाईफाई सेवा प्रदान की जाएगी। इन धरोहरों में दिल्ली का हुमायूं का मकबरा, लाल किला, दिल्ली का कुतुब परिसर, उत्तर प्रदेश में ताज महल, फतेहपुर सीकरी तथा सारनाथ, महाबलीपुरम के तटीय मंदिर, बिहार में वैशाली-कोहुआ, जम्मू-कश्मीर का मार्तड मंदिर तथा लेह महल, ओडिशा का कोणार्क मंदिर, गुजरात का रानी की वाव, मध्य प्रदेश का खजुराहो और मांडू और असम का रंग घर शामिल है। सूत्रों ने बताया, इसके पीछे योजना यह है कि विदेशी यात्री भी इंटरनेट संपर्क में रहें। इसके अलावा वाईफाई वाले स्थान में दूरसंचार नेटवर्क पर बोझ कम रहेगा।