businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वाट्स एप भुगतान फीचर के लिए सरकारी मंजूरी का इंतजार : जकरबर्ग

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 government nod awaited to start whatsapp payment feature in india zuckerberg 329804नई दिल्ली। वाट्स एप पर गलत सूचनाएं और फर्जी खबरों को बढ़ावा देने को लेकर गहन जांच का सामना कर रही उसकी पैरेंट कंपनी फेसबुक ने कहा है कि अपने इंस्टैंट मोबाइल मैसेजिंग प्लेटफार्म के 20 करोड़ यूजर्स के लिए पीयर-टू-पीयर भुगतान फीचर को शुरू करने के लिए सरकार की हरी झंडी का इंतजार कर रही है।

साल 2018 की दूसरी तिमाही के नतीजों को जारी करते हुए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने विश्लेषकों को बताया कि कंपनी भारत में कुछ समय से वाट्स एप पर भुगतान फीचर का परीक्षण कर रही है।

जकरबर्ग ने कहा, ‘‘यह लोगों को एक-दूसरे को पैसे भेजने और अधिक वित्तीय समावेशन में योगदान देने का एक आसान तरीका प्रदान करता है। इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली है। सभी संकेत यह प्रदर्शित करते हैं कि सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद बड़े पैमाने पर यूजर्स इसका प्रयोग करेंगे।’’

इस साल की शुरुआत में वाट्स एप ने अपने भुगतान फीचर का बीटा वर्सन करीब 10 लाख यूजर्स के लिए जारी किया था।

भारत में बीटा वर्सन का परीक्षण करनेवाले यूजर्स का कहना है कि वाट्स एप के इंटरफेस में सपोर्ट करनेवाले बैंकों की लंबी सूची है और वाट्स एप के सेटिंग मेनू में भुगतान फीचर दिखता है।
(आईएएनएस)

[@ B. Spl: तो ये है किशोर कुमार के गीत ‘पांच रूपइया बारह...’ का राज]


[@ कैसे बनते हैं आसाराम और राधे मां जैसे ढोंगी भगवान]


[@ घर के काम करने से होगा टू इन वन फायदा, कैसे तो पढें इसे]