businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल का मेलिंग ऐप ‘इनबॉक्स’ मार्च 2019 से हो जाएगा बंद

Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 googls mailing app inbox to discontinue from march 2019 340797सैन फ्रांसिस्को। गूगल अपने वैकल्पिक मेलिंग ऐप इनबॉक्स को अगले साल बंद करने जा रही है, तब यूजर्स को पारंपरिक जीमेल ऐप पर आने का मौका दिया जा रहा है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में यह बातें कही।

‘इनबॉक्स’ को साल 2014 में लांच किया गया था और इसे जीमेल के साथ नवोन्मेषी नए ऐप के रूप में लांच किया गया था, तथा इसके द्वारा गूगल नए मेलिंग फीचर का परीक्षण कर रही थी, जिसे बाद में जीमेल में शामिल किया जा सकता था।

जीमेल के प्रोडक्ट मैनेजर मैथ्यू इजाट्ट ने बुधवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘हम सभी को सर्वश्रेष्ठ ईमेल अनुभव पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। नतीजतन, हम पूरी तरह से जीमेल पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहे हैं और मार्च 2019 के अंत में ‘इनबॉक्स’ को अलविदा कहेंगे।’’

इजाट्ट ने कहा, ‘‘ ‘इनबॉक्स’ में इमेल को बाद में देखने के स्नूजिंग करने का प्रावधान है, इसमें संदेशों को प्रबंधित करने के लिए नवीनतम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई)-संचालित अनुभव जैसे स्मार्ट रिप्लाई, नजेज, उच्च-प्राथमिकता वाले नोटिफिकेशंस के साथ गेस्चर और बंडलिंग फीचर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि बदलाव मुश्किल है। इसलिए हमें आपके लिए एक ट्रांजिसन दिशानिर्देश बनाया है, जो आपको इनबॉक्स से नए जीमेल में आसानी से जाने में मदद करेगा।’’
(आईएएनएस)

[@ मोटापा से चाहते हैं छुटकारा, तो पढे इसे]


[@ ये उपाय करें मिलेगा सभी समस्याओं से छुटकारा, बरसेगी खुशियां]


[@ UPSC की तैयारी करने जा रहें हैं... तो पढ़े!]