businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल ने पुनर्वास केंद्रों के विज्ञापनों को दी मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google unblocks rehab centre ads after year long ban 331879सैन फ्रांस्सिको। गूगल ने करीब एक साल के प्रतिबंध के बाद अमेरिका में अपने प्लेटफार्म पर व्यसन से संबंधित कीबोर्ड और वाक्यांशों वाले विज्ञापनों को अनुमति दे दी है।

यह प्रतिबंध कमजोर मरीजों को संदिग्ध पुनर्वास केंद्रों से बचाने के लिए लगाया गया था।

टेक क्रंच की शुक्रवार देर रात की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ऐसी खबरें मिली थीं कि कई विज्ञापनदाता मरीजों को ठग रहे थे और उन्हें महंगे पुनर्वास केंद्र पर भेज रहे थे। इसे किसी कमोडिटी की तरह कारोबार बना दिया गया था।’’

इसे देखते हुए गूगल ने इन विज्ञापनों पर साल 2017 के सितंबर से प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया, जो विभिन्न चरणों में लागू किया गया और इस साल जनवरी से गूगल ने दुनिया भर में इस प्रतिबंध लगा दिया।

सर्च इंजन दिग्गज ने कहा कि वह तब तक प्रतिबंध लागू रखेगी, जब तक कि इन विज्ञापनों को सुरक्षित और नैतिक रूप से पेश करने का कोई तरीका नहीं ढूंढ़ लिया जाता।

प्रौद्योगिकी दिग्गज ने इसके लिए पोर्टलैंड की कंपनी लेजिटस्क्रिप्ट से साझेदारी की है, जिसे दवाइयां आधारित ऑनलाइन कारोबार के सत्यापन में विशेषज्ञता हासिल है।
 
गूगल ने फैसला लिया है कि पुनर्वास केंद्रों के विज्ञापनों को वह लेजिटस्क्रिप्ट से सत्यापित करवाने के बाद ही जारी करेगी।

(आईएएनएस)

[@ कई बीमारियों का सफल इलाज करता है अंगूर]


[@ Ducati 1299 Superleggera: दाम 1.12 करोड़, देश में केवल एक के पास]


[@ अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली]