businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

क्रोम से चरणबद्ध तरीके से थर्ड पार्टी कुकीज हटाएगा गूगल

Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google to phase out third party cookies from chrome 424681सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर से अगले दो सालों के अंदर चरणबद्ध तरीके से कुकीज सपोर्ट हटाने की घोषणा की है। प्रौद्योगिकी कंपनी ने पिछले साल अगस्त में प्राइवेसी सैंडबॉक्स नाम की एक नई पहल की घोणषा की थी। इसका उद्देश्य वेब पर मौलिक रूप से निजता बढ़ाने के लिए खुले मानकों का सेट विकसित करना था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "वेब कम्युनिटी से शुरुआती बातचीत के बाद हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि लगातार प्रक्रिया और प्रतिक्रिया के साथ प्राइवेसी सैंडबॉक्स जैसे निजता के रक्षक और ओपन स्टैंडर्ड मकेनिज्म एक स्वस्थ और विज्ञापन समर्थिक वेब को कायम रख सकता है जो पुरानी थर्ड पार्टी कुकीज को हटाएगा।"

क्रोम इंजीनियरिंग के निदेशक जस्टिन शुह ने कहा, "हम और ज्यादा भरोसेमंद तथा टिकाऊ वेब बनाने के बारे में योजना बना रहे हैं, और इसके लिए हमें आपके लगातार संपर्क की जरूरत है। आप जिटहब के माध्यम से हमें वेब मानक समुदाय प्रस्तावों पर फीडबैक दें और सुनिश्चित करें कि वे आपकी जरूरतें पूरी करते हैं।"

मोजिला फायरफॉक्स जैसे क्रोम के प्रतिद्वंद्वी ने थर्ड पार्टी कुकीज से व्यापक तरीके से निपटा है। (आईएएनएस)

[@ संन्यास से लौटे ब्रावो, की वापसी की घोषणा, 3 साल से इंडीज के लिए नहीं खेले]


[@ पीवी सिंधु पर पूर्व कोच ने लगाए गंभीर आरोप, कहा: संवेदनहीन इंसान हैं सिंधु]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]