businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पिक्सल स्मार्टफोन के लिए गूगल का कॉल स्क्रीन फीचर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google starts rolling out call screen feature for pixel smartphones 354688सैन फ्रांसिस्को। प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने अपने पिक्सल स्मार्टफोन के लिए ‘कॉल स्क्रीन’ फीचर शुरू किया है, जिससे उसके उपयोगकर्ता कॉल लेने से पहले यह जानने के लिए गूगल असिस्टेंट का उपयोग कर सकेंगे कि उन्हें कौन कॉल कर रहा है और क्यों।

यह ‘कॉल स्क्रीन’ फीचर उपभोक्ताओं को ‘रियल-टाइम ट्रांस्क्रिप्ट’ देखने देता है कि कॉलर कैसी प्रतिक्रिया देता है, जिससे वे निर्णय ले सकें कि फोन उठाना है, कॉल काट (मैं आपको बाद में कॉल करता हूं) क्विक रिप्लाई करना है या स्पैम कॉल कर देना है।

गूगल ने कहा है, ‘‘‘कॉल स्क्रीन’ अमेरिका में सिर्फ अंगे्रजी बोलने वालों के लिए है, जिनके पास पिक्स 2, दो एक्सएल, 3 या तीन एक्सएल डिवाइसेज हैं। फोन के एप सेटिंग में अगर आपको ‘कॉल स्क्रीन’ नहीं दिखता है तो यह आपके लिए उपलब्ध नहीं है।’’

अज्ञात नंबरों से आने वाले अनावश्यक कॉल उठाने में लगने वाला समय बचाने वाला ‘कॉल स्क्रीन’ उपयोगकर्ता का मोबाइल डेटा या वाईफाई उपयोग नहीं करता है।

गूगल के अनुसार, यह फीचर थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग और स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप पर काम नहीं करता है, क्योंकि ये एप फीचर की कार्यप्रणाली में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं। कॉल स्क्रीन फीचर का उपयोग करने से पहले इन एप्स को बंद करना बेहतर है।
(आईएएनएस)

[@ क्या आप जानते हैं, हॉलीवुड स्टार्स हैं बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल]


[@ इस मंदिर में मूर्तियां बोलती हैं, वैज्ञानिक भी हैं हैरान]


[@ इस मंदिर में प्रवेश करने से डरते है लोग, जानें क्यों!]