businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

क्रोम ओएस पर डार्क मोड उपलब्ध करा रहा गूगल

Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google set to roll out dark mode on chrome os 456739सैन फ्रांसिस्को। क्रोम ओएस पर कथित तौर पर डार्क मोड सुविधा दी गई है, जो आंखों के तनाव को कम करने और सामान्य पठनीयता के कारण अधिक मांग में है। गूगल के एक्सपेरिमेंटल कैनरी चैनल में स्पॉट किए गए एंड्रॉइड सेंट्रल ने बताया कि क्रोम ओएस के कैनरी वर्जन में क्रोम ओएस के डार्क मोड का एक एक्सपेरिमेंटल वर्जन है।

रिपोर्ट में रविवार को कहा गया है कि यह सिर्फ गूगल के 'ब्लीडिंग एज' ब्राउजर के डेवलपर मोड के जरिए एक्सेस किया जा सकता है, लेकिन ऐसा संकेत मिला है कि इसके जल्द ही व्यापक रोलआउट को लेकर विचार किया जा रहा है।

वर्तमान में डार्क मोड सेटिंग के भीतर कुछ बग हैं, जिसे लेकर परीक्षण किया जा रहा है।

गूगल ने जीमेल और गूगल कैलेंडर सहित अपनी कई सेवाओं के लिए डार्क मोड को रोल आउट किया है, इसलिए यह क्रोम ओएस के लिए भी इसे रोल आउट करने की तैयारी में है।

पिछले कुछ सालों में डार्क मोड किसी भी ओएस के लिए अधिक मांग में रहा है।

गूगल ने पिछले सप्ताह नेस्ट हब जैसे अपने सहायक-संचालित स्मार्ट डिस्प्ले के लिए डार्क मोड पेश किया।

कंपनी ने कहा, "डार्क थीम इंटरफेस की रंग को बदल देती है और प्रकाश उत्सर्जन को कम कर देती है, इसलिए यह रात में आंखों के लिए सहज होता है।" (आईएएनएस)

[@ मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस.... ]


[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस ]