businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल सर्च ने 'की मोमेंट्स फॉर वीडियोज' जोड़ा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google search adds key moments for videos 404438सैन फ्रांसिस्को। अमेरिकी सर्च इंजन दिग्गज गूगल ने अपने सर्च में 'की मोमेंट्स फॉर वीडियोज' जोड़ा है, ताकि लंबे वीडियोज के प्रासंगिक भागों को उजागर किया जा सके, जो वीडियो के सृजनकर्ताओं द्वारा मुहैया कराए गए टाइमस्टैंप्स पर आधारित होगा। इस नए फीचर के साथ, यूजर्स वीडियो के अंदर के महत्वपूर्ण क्षण ढूंढ पाएंगे, जिसमें कई चरण, लंबे भाषण और वृत्तचित्र शामिल होंगे।

शुरुआत में यह वीडियो इंडेक्सिंग केवल यूट्यूब वीडियो के अंग्रेजी सर्च के लिए उपलब्ध होगा।

गूगल सर्च के प्रोडक्ट मैनेजर प्रशांत बाहेती ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "आज से आप वीडियो के भीतर महत्वपूर्ण क्षणों को पा सकते हैं और उन सूचनाओं को प्राप्त कर सकते हैं जिन्हें आप सामग्री निमार्ताओं की मदद से तेजी से देखना चाहते हैं। जब आप ऐसी चीजों की खोज करते हैं, कि वीडियो कैसा हैं, जिसके कई चरण हैं, या भाषण या एक वृत्तचित्र जैसे लंबे वीडियो हैं, तो खोज सामग्री के रचनाकारों द्वारा प्रदान किए गए टाइमस्टैम्प के आधार पर वीडियो के भीतर महत्वपूर्ण क्षणों के लिंक प्राप्त कर सकते हैं।"

प्रशांत ने कहा, "आप अब आसानी से यह स्कैन कर पाएंगे कि जो आप वीडियो में ढूंढ रहे हैं, वह है या नहीं और कंटेट के प्रासंगिक खंड को देख सकेंगे। जो लोग स्क्रीन रीडर्स का उपयोग करते हैं, उनके लिए इस बदलाव से वीडियो कंटेट और पहुंच में आ जाएगा।"(आईएएनएस)

[@ लियोनार्डो ने ऐसे भगाया तनाव]


[@ शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस ]


[@ अधेड़ ने कर्ज लेकर की दूसरी शादी, पत्नी गहने लेकर फुर्र ]