businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल ने एआई-युक्त एंड्रायड 9 पाई जारी किया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google releases ai packed android 9 pie 332357सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने अपने एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम का नवीनतम वर्शन एंड्रायड 9 पाई जारी कर दिया है, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की शक्ति को समाहित किया गया है। यह अनुमान लगा सकता है कि यूजर्स अपने डिवाइस का किस प्रकार से अनुभव लेना चाहते हैं। इसी हिसाब से यह एप्स के प्रयोग को सीमित कर देता है।

गूगल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यह एडेप्टिव बैटरी जैसे फीचर के साथ आता है, जो जान लेता है कि आप किन एप्स का प्रयोग करते हैं और उन्ही के हिसाब से बैटरी की प्राथमिकता तय करता है।

एंड्रायड 9 पाई का एक और महत्वपूर्ण फीचर एडेप्टिव ब्राइटनेस है, जो यूजर्स की ब्राइसनेट सेटिंग्स की पसंद जान लेता है और उसी हिसाब से यह सेट करता है।

गूगल के उपाध्यक्ष (प्रोडक्ट मैनेजमेंट, एंड्रायड और गूगल प्ले) समीर सामंत ने बताया, ‘‘एंड्रायड 9 का उद्देश्य आपके उपयोग पैर्टन को सीखकर आपके फोन को ज्यादा स्मार्ट बनाना है।’’

सामंत ने कहा, ‘‘यह आपकी चीजों को तेजी से करने में मदद करता है, जैसे कि यह आपके संदर्भ के आधार पर यह अनुमान लगा सकता है कि आप आगे क्या करना चाहते हैं और वही आपके फोन के डिस्प्ले पर दिखाता है।’’
(आईएएनएस)

[@ कोहिनूर का दूसरा पहलु! एक रहस्य ]


[@ खौफ के पर्याय बन चुके भुतहा स्थल और यातना गृह जो...]


[@ एक घंटे तक पूजा पाठ के बाद एमबीएस अस्पताल में बुलाई आत्मा और साथ ले गए]