businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल ने वियर ओएस के लिए प्ले स्टोर रिडिजाइन किया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google redesigns play store for wear os 413718सैन फ्रांसिस्को। टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने वियर ओएस के लिए प्ले स्टोर प्को रिडिजाइन किया है, जिसके चलते अब यह थोड़ा बेहतर कार्य कर रहा है। वियर ओएस और वियर ओएस गूगल के द्वारा को पहले एंड्रॉइड वियर के नाम से जाना जाता था। इसे अब नया डिजाइन देकर गूगल ने इसे और अधिक बेहतर करने का प्रयास किया है।

रेडिट पर देखा गया है कि गूगल सभी वियर ओएस यूजर्स के लिए प्ले स्टोर अपडेट लेकर आया है। पहली नजर में, यह एक रेडिकल नया स्वरूप नहीं है, लेकिन यह बेहतर के लिए बहुत सारे बदलाव करता है।

9 टू 5 गूगल के अनुसरा, सबसे पहले पुल-डाउन मेनू को हटाया गया है, जो काफी समय से परेशान कर रहा था। पिछले डिजाइन में मेनू इंडिकेटर अक्सर सर्च बटन को कवर करता रहा है।

वियर ओएस यूजर्स शायद इस अंतर को पहचान सकें। उन्हें अब छिपे हुए पुलडउन मेनू के अलावा मुख्य पेज के नीचे माई एप, अकाउंट्स और सेटिंग्स सेक्शन मिले।

वियर ओएस के लिए बाकी बचा हुआ प्ले स्टोर अधिक बदला हुआ नजर नहीं आता है। (आईएएनएस)

[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ ...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]