businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल प्ले स्टोर ने पेडे लोन एप्स को बंद किया

Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google play store shuts out payday loan apps 408880सैन फ्रांसिस्को। हिंसक लोन से बेहतर तरीके से निपटने के लिए गूगल ने प्ले स्टोर से उन एप्स को हटा दिया है, जो भ्रामक और हानिकारक प्रचार के जरिए 36 प्रतिशत की वार्षिक दर या उससे अधिक दर पर पर्सनल लोन दे रहे थे, जैसे पेडे लोन्स। एनगैजेट ने रविवार को द वॉल स्ट्रीट जर्नल के हवाले से कहा कि एक प्रवक्ता ने बताया कि विस्तारित वित्तीय नीति इस वर्ष की शुरुआत से लागू की गई थी और ऐसा 'शोषकों' से यूजर (ग्रहकों) की रक्षा करने के लिए किया गया था।

फैसले से प्रभावित हुए करदाता टेक दिग्गज कंपनी के फैसले से खुश नहीं हैं।

यह नियम या तो उन्हें कम दरें करने या पूरी तरह से झुकाने का कार्य करते हैं।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ऑनलाइन लेंडर्स अलायंस के सीईओ मैरी जैक्सन ने बार-बार कहा कि कंपनियों के व्यवहारों को अनुमति दी गई थी।

उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि प्रतिबंध 'वैध ऑपरेटरों' के साथ-साथ उन ग्राहकों को भी नुकसान पहुंचा रहा है, जो 'वैध ऋण' की तलाश में है। (आईएएनएस)

[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार]


[@ हॉलीवुड अभिनेत्री के लिए प्रेरणा बनी प्रियंका, जाने कैसे]