businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल इस साल नया पिक्सल फोन लांच करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google phones this year will launch a new pixels 180586न्यूयार्क। अमेरिकी प्रौद्योगिकी दिग्गज गूगल इस साल एक नया पिक्सल स्मार्टफोन जारी करेगी। यह डिवाइस इनबिल्ट पर्सनल गूगल असिस्टेंस के साथ एपल के आईफोन 7 और 7 प्लस को सीधी चुनौती देगा।

टेकक्रंच डॉट कॉम ने गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (हार्डवेयर) रिक ओस्टरलो के हवाले से बताया, ‘‘यह डिवाइस अपने अगले चरण में भी एक प्रीमियम डिवाइस होगा और कंपनी का इसका कम मूल्य वाला संस्करण उतारने का कोई इरादा नहीं है।’’

पिछले साल लांच किया गया पिक्सल पहला स्मार्टफोन जो गूगल के इंटेलीजेंट पर्सनल असिस्टेंट और नॉलेज नेविगेटर के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5 इंच की है और यह क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट, 4 जीबी रैम से लैस है। यह एंड्रायड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

इसमें पिक्सल इमप्रिंट नाम का फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो डिवाइस के पीछे लगा है ताकि सभी एप, टेक्स्ट और ईमेल तक तेज पहुंच हासिल हो।
(आईएएनएस)

[@ गर्लफ्रेंड पर आजमाए रेसलरों के सारे मूव्स,देखें तस्वीरें]


[@ जानिये: केसर के चमत्कारी लाभ के बारे में]


[@ बनना है चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट...तो पढें]