businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल पे ने 6.7 करोड़ मासिक यूजर्स के साथ फोनपे को पीछे छोड़ा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google pay pips phonepe with 67mn monthly users in india 404609नई दिल्ली। भारत में लांच होने के दो साल बाद गूगल के डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म गूगल पे ने 6.7 करोड़ सक्रिय मासिक यूजर्स के साथ फोनपे को पीछे छोड़ दिया है।

फ्लिपकार्ट समर्थित फोनपे के देश में 5.5 करोड़ सक्रिय मासिक यूजर्स हैं।

अपने सालाना 'गूगल फॉर इंडिया' आयोजन के पांचवें संस्करण में गुरुवार को प्रौद्योगिकी दिग्गज ने कहा कि गूगल पे के यूजर्स अकेले पिछले 12 महीनों में तीन गुणा बढ़े हैं।

गूगल पे के निदेशक (प्रोडक्ट मैनेजमेंट) अंबरीश केंघे ने एक बयान में कहा, "भारत की तेजी से बढ़ती इंटरनेट अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी कहानी डिजिटल भुगतान का बढ़ना है। भीम यूपीआई ने पिछले महीने 90 करोड़ भुगतानों का आंकड़ा पार कर लिया। भुगतानों को डिजिटल बनाने के लिए भारत वैश्विक मानक स्थापित कर रहा है।"

केंघे ने कहा, "पिछले 12 महीनों में, गूगल पे 3 गुणा बढ़कर 6.7 करोड़ सक्रिय मासिक यूजर्स तक पहुंच गया है और सालाना आधार पर 110 अरब डॉलर का लेन-देन सैकड़ों-हजारों ऑफलाइन और ऑनलाइन व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है।"

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने पिछले चार सालों में रिटेल इलेक्ट्रॉनिक भुगतान लेन-देन में 50 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की है।

(आईएएनएस)

[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]