businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल के नए सर्च फीचर में तय सवालों का एक परिणाम

Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google new search feature gives single result to certain queries 353841सैन फ्रांसिस्को। सर्च इंजन गूगल मोबाइल वेब, एंड्रॉयड और आईओएस पर सर्च एप के लिए एक नया फीचर ला रहा है, जिससे एक क्वेरी पर अगर संभव हुआ तो आपको विभिन्न प्रकार के लिंक्स नहीं दिखेंगे और एक ही रिजल्ट मिलेगा।

सर्च इंजन ‘लैंड’ ने रविवार को गूगल के हवाले से कहा, ‘‘जिन क्वेरीज के लिए हमें पूरा विश्वास है, जैसे कोई उपयोगकर्ता गणना कर रहा है, इकाई परिवर्तन कर रहा है या स्थानीय समय जानना चाहता है तो हम मोबाइल पर लोडिंग टाइम को बेहतर करने के लिए सिंगल रिजल्ट देंगे।’’

गूगल ने इस प्रयोगात्मक फीचर का परीक्षण मार्च में खत्म कर दिया था और इसे बेहतर प्रमाणिकता के साथ रिलीज कर रहा है। इससे यह सुनिश्चित हो गया है कि अनावश्यक विज्ञापन नहीं दिखा करेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने कहा, ‘‘फरवरी में परीक्षण की शुरुआत से हमने विज्ञापन हटाने और उपयोगकर्ताओं को उनकी क्वेरी के अनुसार रिजल्ट देने के फीचर को बेहतर करने पर काम किया है। और हम अभी भी ‘सी मोर रिजल्ट’ का विकल्प उपलब्ध कराते रहेंगे।’’

9टू5गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘डेस्कटॉप्स पर रिजल्ट्स अभी भी 10 ब्ल्यू लिंक्स के बाद दिखेंगे।’’
(आईएएनएस)

[@ शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता]


[@ गजब! शादी के दिन दूल्हे के मन में उठते है ये सवाल]


[@ यह राखी बांधने से आएंगे अच्छे दिन, रहेंगे बुरी नजर से दूर ]