businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल का ‘नेस्ट हब’ अब भारत में

Source : business.khaskhabar.com | Aug 27, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google nest hub now in india for rs 9999 400728नई दिल्ली। गूगल ने सोमवार को देश में ‘नेस्ट हब’ लॉन्च किया। इसमें स्मार्ट स्पीकर के साथ स्क्रीन है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है।

यह उपकरण फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक, क्रोमा रिलायंस डिजिटल पर मौजूद है। यह चॉक और चारकोल रंग में उपलब्ध है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि गूगल नेस्ट हब में 7 इंच का टचस्क्रीन पैनल है और यह एंड्रायड, आईओएस, मैक, विंडोज, मैकबुक के अनुकूल है। यह वाई-फाई के साथ ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है।

यह उपकरण बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट, यूट्यूब एप और गूगल फोटोज के लाइव एल्बम के साथ आती है।

यूट्यूब के अलावा यह गूगल के सभी प्रमुख एप्लीकेशन जैसे कैलेंडर, गूगल न्यूज, डुओ और प्लेस्टोर की सुविधा देता है।

इससे थर्ड पार्टी एप स्पोर्टीफाई, वूट, गाना व जियोसावन को भी एक्सेस किया जा सकता है।

यह कंपनी के एंबियंट ईक्यू फींचर के साथ है, जो स्वचालित रूप से कमरे में मौजूद प्रकाश के अनुसार स्क्रीन की चमक को समायोजित करता है। इस उपकरण में ‘वायस मैच’ की सुविधा भी है।
(आईएएनएस)

[@ IPL में यह कमाल करने वाले 5वें बल्लेबाज बने शेन वाटसन, देखें...]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]