businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

Google ने आईओएस 14 के साथ कई चीजों को आसान बनाया

Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google makes it easier to access search chrome and gmail in ios 14 452734सैन फ्रांसिस्को । गूगल ने नए एप्पल आईओएस 14 के साथ अपने यूजर्स को सर्च, क्रोम और जीमेल पर कई आसान ऑब्शन उपलब्ध कराए हैं। आईओएस 14 में यूजर्स अब अपने होम स्क्रीन पर गूगल सर्च विजेट जोड़ सकते हैं और इससे उन्हें पहले से काफी तेजी से सूचना पाने में मदद मिलेगी।

गूगल ने कहा है कि वह अपने यूजर्स को विजेट के साथ दो साइज में सर्च करने का ऑब्शन दे रहा है। एक सिर्फ सर्च करके और दूसरा सर्च के तीन और तरीकों के साथ। यूजर्स अपनी पसंद के तरीके के साथ सर्च कर सकते हैं।

अगर आपने आईओएस 14 में क्रोम को अपना डिफॉल्ट ब्राउजर चुना हुआ है और ऐसे में अगर आप किसी अन्य ऐप से एक लिंक खोलना चाहेंगे तो यह क्रोम में ही खुलेगा। (आईएएनएस)

[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]