businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल ने यूके के प्रकाशक अर्चेट से किया करार

Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google in pact with uk publisher archant to boost local news 404600लंदन। स्थानीय खबरों के लिए टिकाऊ डिजिटल मॉडल तैयार करने के लिए गूगल ने यूके के प्रकाशक अर्चेट से तीन सालों का समझौता किया है। यह गूगल के प्रोजेक्ट नियोन के तहत है, जिसके तहत तीन समुदायों की पहचान की गई है, जिन्हें स्थानीय खबरें उतनी नहीं मिल पा रही है। इस परियोजना के तहत उन समुदायों के लिए नया ऑल-डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म्स बनाया जाएगा।

अर्चेट की मुख्य सामग्री अधिकारी मैट केली ने गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "प्रोजेक्ट नियॉन हर दृष्टिकोण से स्थानीय खबरों पर पुनर्विचार करेगा, जो स्टोरीटेलिंग से लेकर लेआउट तक, और बिजनेस मॉडल से वेबसाइट डिजायन तक होगा।"

इस भागीदारी के तहत अर्चेट की प्रोजेक्ट टीम गूगल के विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करेगी, जो गूगल न्यूज पहल के तहत 'लोकल एक्सपेरिमेंट प्रोजेक्ट' के हिस्से के रूप में वित्त मुहैया कराएंगे।

अर्चेट इस वैश्विक परियोजना की दूसरी साझेदार है। इससे पहले गूगल ने अमेरिका के मैकक्लेची के साथ ऐसा ही समझौता किया था।

केली ने कहा, "कोई भी सटीक ढंग से अनुमान नहीं लगा सकता है कि स्थानीय पत्रकारिता का भविष्य कैसा होगा। लेकिन मजबूत समुदायों के निर्माण के लिए हमारी साझा दृष्टि के साथ, अर्चेट और गूगल समाचार पहल स्थानीय समाचार उद्योग के लिए नई जमीन तैयार करेंगे।" (आईएएनएस)

[@ नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ लियोनार्डो ने ऐसे भगाया तनाव]