businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल असिस्टेंट ने एलेक्सा को पीछे छोड़ा, सीरी स्मार्टफोन में फिर आगे

Source : business.khaskhabar.com | Aug 20, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google assistant beats alexa 399644सैन फ्रांसिस्को। डिजिटल असिस्टेंट्स के बीच जंग जहां तेज हो रही है, वहीं, गूगल असिस्टेंट ने एक बार फिर अमेजन एलेक्सा को पीछे छोड़ दिया है और एप्पल सीरी स्मार्टफोन्स पर सवालों के सही जवाब देने में सबसे आगे है।

शोध से जुड़ी वेंचर कैपिटल फर्म लूप वेंचर के सालाना परीक्षण में यह पाया गया कि गूगल असिस्टेंट हरेक सवाल को समझने में कामयाब रही और 92.9 फीसदी बार सही जवाब दिया।

शोध दल ने प्रमुख डिजिटल असिस्टेंट्स - गूगल असिस्टेंट, सीरी और एलेक्सा तीनों से 800-800 सवाल पूछे।

गूगल असिस्टेंट 93 फीसदी सही जवाबब देने में कामयाब रहा, जबकि सीरी 83 फीसदी और एलेक्सा ने 80 फीसदी जवाब दिया।

लूप वेंचर्स की रिपोर्ट में कहा गया कि जुलाई 2018 में गूगल असिस्टेंट ने 86 फीसदी और सीरी ने 79 फीसदी तथा एलेक्सा ने 61 फीसदी सही जवाब दिया था।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘हमने स्मार्टफोन और स्मार्ट स्पीकर्स की अलग-अलग जांच की। हालांकि दोनों की प्रौद्योगिकी बिल्कुल एक है, लेकिन दोनों का प्रयोग अलग-अलग किया जाता है।’’

रिपोर्ट में आगे कहा गया, ‘‘हमने कोर्टाना का परीक्षण नहीं किया, क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में कोर्टा्रना को लेकर रणनीति में बदलाव किया है।’’

गूगल असिस्टेंट का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा और इसने सभी 800 सवालों को समझा। जबकि सीरी दो सवालों को समझने में असफल रही, जबकि एलेक्सा केवल एक सवाल समझने में असफल रही।
(आईएएनएस)

[@ पति को नीरस रंगों में देखकर ऊब चुकीं है ये अभिनेत्री]


[@ तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे]


[@ क्या होता है पितृदोष व मातृदोष]