businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल, एप्पल ने लोगों की बातचीत सुनना बंद किया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 03, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google apple stop listening to users conversations 396988सेन फ्रांसिस्को। प्रौद्योगिकी दिग्गज गूगल (Google) और एप्पल (Apple) ने विवादों का सामना करने के बाद अब यूजर्स की बातचीत को सुनना बंद कर दिया है।

एप्पल ने जहां उस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है, जिसमें उसकी वर्चुअल असिस्टेंट सिरी यूजर्स की रिकार्डिंग्स को क्वालिटी कंट्रोल के लिए सुना करती थी, जबकि गूगल ने यूरोप में गूगल असिस्टेंट की रिकार्डिंग को सुनना और ट्रांसक्राइब (अनुलेखन) करना बंद कर दिया है।

बेल्जियम की ब्राडकास्टर वीआरटी न्यूज की पिछले महीने की रिपोर्ट में बताया गया था कि गूगल होम स्पीकर्स यूजर्स की बातचीत को रिकार्ड करता है और इन ऑडियो क्लिपों को उप-ठेकेदारों को भेजता है, जो उन ऑडियो फाइल्स का अनुलेखन करते हैं, ताकि गूगल स्पीच रिकॉगनिशन टेक्नॉलजी में सुधार किया जा सके, जिस कारण निजता को लेकर गंभीर चिंता व्याप्त हो गई थी।

आईफोन निर्माता भी ठेकेदारों को सिरी द्वारा रिकार्ड की गई बातचीत को सुनने और अनुलेखन करने के लिए भुगतान करती थी। पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें आईफोन निर्माता के एक पूर्व ठेकेदार ने दावा किया था कि सिरी द्वारा रिकार्ड बातचीत को विभिन्न कारकों के हिसाब से ग्रेड करने को कहा था, जिसे वह सुनकर करता था।

टेकक्रंच की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया कि गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि ‘भाषा समीक्षा’ रोक दी गई है, जबकि एप्पल ने कहा कि वह भविष्य में एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगी, जिससे सिरी यूजर्स यह चुन पाएंगे कि क्या वह ग्रेडिंग प्रक्रिया में भाग लेना चाहेंगे या नहीं।  
(आईएएनएस)

[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]