businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने का लेनदेन अधिक पारदर्शी होना चाहिए : सरकार

Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold transactions should be more transparent government 258431नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार सोने के लेनदेन को अधिक पारदर्शी बनाना चाहती है।

द्विवेदी ने उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा 10वें अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सरकार का उद्देश्य सोने के उद्योग को अधिक पारदर्शी बनाना है। हमें पारदर्शिता के मापदंड को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार बाजार में सोने की उपलब्धता को सुलभ बनाने, कारोबार आसान बनाने और वित्तीय सहयोग के तरीकों पर विचार कर रही है।

इसी तरह उपभोक्ता मोर्चे पर सोने की गुणवत्ता और मानक सुनिश्चित करने और इसकी कीमत में पारदर्शिता बरतने पर विचार कर रही है।

सोने के बजाय अन्य वित्तीय उत्पादों की ओर ग्राहकों का ध्यान ले जाने के सरकार के भरसक प्रयासों के बावजूद लोग अभी भी सोने में भारी निवेश कर रहे हैं।

डब्ल्यूजीसी के प्रबंध निदेशक सोमसुंदरम पीआर ने कहा, ‘‘हम हर साल 900 टन सोने का आयात करते हैं। भारत में 100 करोड़ डॉलर के मूल्य का 24,000 टन का सोने का भंडार है।’’

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर सी.रंगराजन ने कहा कि सरकार द्वारा पेश की गई सोने की कई योजनाओं के बावजूद लोग अभी भी सोना खरीद रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘लोग काले धन को छिपाने के लिए सोना खरीदते हैं। सोने के लेनदेन को पारदर्शी होना चाहिए।’’

रंगराजन ने सोने की अधिक खरीदारी के लिए उसे पैन कार्ड से जोडऩे के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सोने पर तीन फीसदी जीएसटी बहुत कम है और इसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से न्यायोचित है।’’


[@ ये 4 बातें किसी को नहीं बताती लडकियां]


[@ काली मिर्च के दाने संवार देंगे आपकी किस्मत]


[@ कुबेर को प्रसन्न करने के लिए करें ये पांच सरल उपाय]