businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिकॉर्ड उंचाई से 1.51 फीसदी फिसला सोना, चांदी तेज

Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gold slipped 151 percent from record high 441157मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोने का भाव सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद करीब डेढ़ फीसदी टूट गया। हालांकि चांदी में बढ़त बनी हुई थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर रात 22.17 बजे सोने के जून एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 714 रुपये यानी 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 46667 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 47980 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उंचे स्तर तक उछला।

वहीं, एमसीएक्स पर चांदी के जुलाई अनुबंध में पिछले सत्र से 792 रुपये यानी 1.70 फीसदी की तेजी के साथ 47510 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 49178 रुपये प्रति किलो तक उछला।

एमसीएक्स पर सोने के दाम मंे लगातार चार सत्रों के बाद गिरावट आई है।

कॉमेक्स पर सोने के जून अनुबंध में पिछले सत्र से 23.45 डॉलर यानी 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 1732.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 1775.40 डॉलर प्रति औंस तक उछला। वहीं, चांदी के जुलाई अनुबंध में पिछले सत्र से 1.94 फीसदी की तेजी के साथ 17.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

बाजार के जानकारों ने बताया कि कोरोनावायरस के प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए दवा व टीके विकसित करने की दिशा में सकारात्मक प्रगति से ग्लोबल स्टॉक मार्केट में तेजी आई है जिसके कारण सोने के प्रति निवेशकों का रूझान कमजोर हुआ है। (आईएएनएस)

[@ ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य]


[@ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टॉप-6 पारियां]


[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]