businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना कुछ लुढका,चांदी जोर से उछली

Source : business.khaskhabar.com | Jun 26, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gold slides, silver plunges highनई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रूख के बीच मौजूदा स्तर पर आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर प़डने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरूवार को सोने के भाव 50 रूपए की गिरावट के साथ 28,660 रूपए प्रति दस ग्राम बोले गए वहीं चांदी के भाव 200 रूपए चढकर 21 मार्च के बाद 45000 रूपए किलो तक जा पहुंचे।

बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक मंदी के बीच आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की मौजूदा स्तर पर मांग कमजोर प़डने से सोने में गिरावट आई। लंदन में सोने के भाव 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1311. 65 डॉलर प्रति औंस रहे। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 50 रूपए की गिरावट के साथ 28660 रूपए और 28460 रूपए प्रति दस ग्राम बंद हुए।

 सीमित कारोबार के दौरान गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24900 रूपए प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 200 रूपए की तेजी के साथ 45000 रूपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 310 रूपए चढ़कर 44530 रूपए किलो बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 79000- 80000 रूपए प्रति सैकडा अपरिवर्तित बंद हुए।