businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मजबूत विदेशी संकेतों, घरेलू मांग से चमका सोना, चांदी भी उछली

Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gold silver also rose due to domestic demand 407122नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूत संकेतों और घरेलू बाजार में गिरावट पर लिवाली बढ़ने से गुरुवार को सोने की चमक बढ़ गई और चांदी के दाम में भी उछाल आया। घरेलू वायदा बाजार में सोने में दो फीसदी और चांदी में ढाई फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में फिर कटौती किए जाने की संभावनाओं से सोने में तेजी लौटी है। कमोडिटी बाजार विश्लेषकों ने बताया कि भारत और चीन में सोने की मांग बढ़ने से तेजी को और सपोर्ट मिला है।

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर रात करीब साढ़े नौ बजे सोने दिसंबर वायदा अनुबंध में 593 रुपये यानी 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 38,485 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान सोने का भाव 38,650 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला।

एमसीएक्स पर चांदी के दिसंबर अनुबंध में 773 रुपये यानी 1.72 फीसदी की तेजी के साथ 45,621 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 45,995 रुपये प्रति किलो तक उछला।

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के दिसंबर अनुबंध में 7.65 डॉलर यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 1,515.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का दाम 1,525.55 डॉलर तक उछला जोकि पिछले एक सप्ताह का सबसे ऊंचा स्तर है।

कॉमेक्स पर हालांकि चांदी के दिसंबर अनुबंध में महज 0.012 फीसदी की तेजी के साथ 17.69 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था। कमोडिटी विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की जा रही है जिससे सोने के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा है। वहीं, भारत में त्योहारी सीजन होने से गिरावट पर खरीदारी बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। (आईएएनएस)

[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]