businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेड के फैसले से चमका सोना, चांदी भी सुधरी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 16, 2020 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold silver also improved due to fed decision 434136मुंबई। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के फैसले के बाद सोने और चांदी के दाम में सोमवार को तेजी लौटी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार महंगी धातुओं में आई तेजी के कारण भारतीय वायदा बाजार में भी सोने और चांदी में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सुबह 9.54 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र से 732 रुपये यानी 1.81 फीसदी की तेजी के साथ 41,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था। इससे पहले भाव बढ़त के साथ 40,982 रुपये पर खुला और 41,199 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला।

वहीं, चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 347 रुपये की तेजी के साथ 40,834 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 40,962 रुपये पर खुला और 41,099 रुपये प्रति किलो तक उछला।

कोरोना के कहर के चलते शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के बाद निवेशकों ने अपने मार्जिन कॉल को पूरा करने के लिए पिछले सप्ताह सोने में भारी बिकवाली की जिससे भारतीय वायदा बाजार में पिछले सप्ताह सोने में तकरीबन 4,000 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी में 6,000 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई थी।

कॉमेक्स पर सोमवार को सोने अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र से 24.70 डॉलर यानी 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 1,541.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 1,574.70 डॉलर प्रति औंस तक उछला। चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 14.67 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 15.24 डॉलर प्रति औंस तक उछला।

कोरोना के कहर से निपटने की दिशा में कदम उठाते हुए अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अचानक ब्याज दर में बड़ी कटौती की। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर घटाकर शून्य के करीब कर दिया। कोरोना वायरस के संकट और मंदी के खतरों से जूझ रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के मकसद से फेड ने यह कदम उठाया है।

फेड ने बेंचमार्क ब्याज दर जो एक फीसदी से 1.25 फीसदी था उसे घटाकर शून्य से 0.25 फीसदी कर दिया है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में एक फीसदी की कटौती की है। इससे पहले तीन मार्च को फेड ने ब्याज दर में 0.5 फीसदी की कटौती की थी। (आईएएनएस)

[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]


[@ ये हसीना अब और बच्चे नहीं चाहतीं]