businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने का भाव 1500 रुपये टूटा, चांदी में 3000 रुपये की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2020 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold prices fall by rs 1500 silver falls by rs 3000 433918नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप गहराने के साथ महंगी धातुओं में बिकवाली बढ़ गई है। घरेलू वायदा बाजार में सोने के दाम में शुक्रवार को 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आई जबकि चांदी का भाव 3,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा टूटा। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को आरंभिक कारोबार में आई गिरावट के बाद जबरदस्त रिकवरी आई लेकिन सोने और चांदी में कमजोर विदेशी संकेतों से दबाव बना रहा।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव इस साल के निचले स्तर पर आ गया है। बीते चार दिनों में कॉमेक्स पर सोने के दाम में 195 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा की गिरावट आई है।

रात 9.45 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 1,536 रुपये यानी 3.64 फीसदी की गिरावट के साथ 40,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 40,416 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा।

वहीं, चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 2,993 रुपये यानी 6.78 फीसदी की गिरावट के साथ 41,146 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान चांदी 40,900 रुपये प्रति किलो तक लुढ़की।

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र से 77.40 डॉलर यानी 4.87 फीसदी की गिरावट के साथ 1,512.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 1,507.80 डॉलर प्रति औंस तक टूटा। बता दें कि नौ मार्च को कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,704 डॉलर प्रति औंस तक उछला था।

कॉमेक्स पर चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 8.40 फीसदी की गिरावट के साथ 14.66 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।
 (आईएएनएस)

[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]


[@ सेब सेहत के लिए लाभकारी]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]