businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने में लगातार छठे दिन गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold prices decline for consecutive sixth dayनई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रूख को देखते हुए स्टॉकिस्टों की सतत बिकवाली से शुक्रवार को दिल्ली के थोक सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में लगातार छठे दिन गिरावट आई और शुक्रवार को इसकी कीमत में 90 रूपये की गिरावट के साथ 27,770 रपये प्रति 10 ग्राम रह गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत में भी चौथे दिन गिरावट आई जो शुक्रवार को 200 रूपये की गिरावट के साथ 42,000 रूपये प्रति किलो रह गई। घरेलू मोर्चे पर कीमतों का रूख तय करने वाले बाजार, न्यूयॉर्क में कल 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,260.90 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी की कीमत 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19.06 डॉलर प्रति औंस रह गई। इसके अलावा आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विRेताओं की सुस्त मांग के कारण कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

रूपया 7 पैसे कमजोर...

आयातकों के बीच डालर की मांग बढने से शुक्रवार को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना में रूपया 7 पैसे कमजोर होकर 60.43 प्रति डालर पर खुला। फारेक्स डीलरों ने कहा कि इसके अलावा विदेशों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में तेजी के रूख से रूपया पर दबाव पडा। हालांकि, स्थानीय शेयर बाजारों के तेजी के साथ खुलने से रूपया में गिरावट सीमित हो गई। कल रूपया 13 पैसे की बढत के साथ 60.39 प्रति डालर पर बंद हुआ था।