businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मजबूत विदेशी संकेतों से नई उंचाई पर सोना, 49,000 रुपये के करीब भाव

Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2020 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold at new highs due to strong foreign signals 444676मुंबई। सोने का भाव घरेलू वायदा बाजार में बुधवार को फिर नई ऊंचाई पर चला गया। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू बाजार में सोने और चांदी में तेजी आई। सोने का भाव 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब चला गया और चांदी भी 50,900 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गई। घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 48,982 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर चला गया, जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1807 डॉलर प्रति औंस से उपर तक उछला जोकि 2011 के बाद का सबसे उंचा स्तर है।

हालांकि बाद में मुनाफावसूली के कारण कीमतों पर दबाव आया जिसके कारण पिछले सत्र के मुकाबले गिरावट के साथ कारोबार चल रहा था।

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में बुधवार को शाम 6.45 बजे पिछले सत्र से 267 रुपये यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 48,495 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव एमसीएक्स पर 48,982 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है।

एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 219 रुपये यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 50,145 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले चांदी का भाव 50,891 रुपये प्रति किलो तक उछला।

बाजार के जानकार बताते हैं कि कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार गहराता जा रहा है, जिससे बनी अनिश्चितता से निवेश के सुगम और सुरक्षित साधन होने के कारण सोने की मांग बनी हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अगस्त अनुबंध में पिछले सत्र से 13.35 डॉलर यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 1787 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान कॉमेक्स पर सोने का भाव 1807.65 डॉलर प्रति औंस तक उछला। कॉमेक्स पर इससे पहले सिंतबर 2011 में सोने का भाव 1812 डॉलर प्रति औंस तक उछला था।

वहीं, चांदी के सितंबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 18.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (करेंसी व एनर्जी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा कि डॉलर में आई कमजोरी और वैश्विक आर्थिक विकास की रफ्तार सुस्त रहने के अंदेशों के साथ-साथ भूराजनीतिक तनाव के कारण बनी अनिश्चितता के माहौल में निवेशकों का रुझान निवेश के सबसे सुरक्षित साधन सोने के प्रति बना हुआ है, इसीलिए सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है।

मेतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसीडेंट(कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने बताया कि घरेलू वायदा बाजार में फिलहाल सोने में 48,550 से लेकर 49,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार हो सकता है।

कमोडिटी बाजार विश्लेषकों के अनुसार, इस साल दिवाली तक सोने का भाव 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।(आईएएनएस)

[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]