businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना 120 रूपए, चांदी 500 रूपए चमकी

Source : business.khaskhabar.com | July 22, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold and silver shine 60480नई दिल्ली। यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के ब्याज दरों में बढोतरी नहीं करने से वैश्विक स्तर पर पीली धातु में आई तेजी के कारण शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 120 रूपए चमककर 30,770 रूपए प्रति 10 ग्राम पर तथा चांदी 500 रूपए चढ़कर 46,200 रूपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

ईसीबी ने गुरूवार को ब्याज दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर यथावत रखा। साथ ही इस साल अंतिम तिमाही से पहले अमेरिका में भी ब्याज दरों में बढोतरी की संभावना नहीं दिख रही है। इससे सोने को बल मिला और गुरूवार को यह 1.2 फीसदी की बढत पर बंद हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि शुक्रवार की गिरावट मुनाफा वसूली का परिणाम है।

ईसीबी के ब्याज दर नहीं बढाने से सोने को बल मिला है। अब निवेशकों की निगाह अगले सप्ताह होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर है। इसमें भी ब्याज दर बढने की उम्मीद कम ही है।