businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gold and silver lose shineदिल्ली। विदेशी बाजारों में सुस्ती के बीच स्थानीय स्तर पर मांग कमजोर रहने से घरेलू सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट रही। सोने के भाव 100 रूपये फिसलकर 28,600 रूपये प्रति दस ग्राम पर आ गए। औद्योगिक मांग में नरमी से चांदी 645 रूपये फिसलकर 42,880 रूपये प्रति किलो पर आ गई। कारोबारियों का कहना है कि यूक्रेन में संकट गहराने के संकेतों के बीच विदेशी बाजारों में गिरावट के चलते सोने के दाम में गिरावट दर्ज की।

इसके अलावा ज्वेलर्स और रिटेलरों की तरफ से भी मांग कम रही। वहीं निवेशकों ने बुलियन से अपने फंड मजबूत होते इç`टी बाजार में हस्तांतरित किए। लंदन में सोने के भाव 0.3 फीसदी घटकर 1,300.98 डॉलर प्रति औंस पर आ गए। घरेलू बाजार में सोने में गिरावट का असर सिक्कों के भाव पर भी हुआ। सोना की आठग्रामी गिन्नी के भाव 24,700 रूपये प्रति पर आ गए। चांदी सिक्कों में 1,000 रूपये की गिरावट रही। चांदी सिक्का लिवाली भाव 76,000 और बिकवाली 77,000 रूपये प्रति सैकडा पर दर्ज किए गए।