businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फीकी पडी सोना और चांदी की चमक

Source : business.khaskhabar.com | Jun 28, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gold and silver downनई दिल्ली। विदेशों मेे कमजोरी के रूख और सटोरियों की मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में आज सोने और चांदी में गिरावट का रूख देखने को मिला। घरेलू स्तर पर उठाव कमजोर पडने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 120 रूपये उतरकर 28530 रूपये प्रति दस ग्राम पर आ गया और औद्योगिक मांग कमजोर पडने से चांदी भी 320 रूपये लुढककर 44980 रूपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

 लंदन से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 1317.81 डालर के प्रति औंस के स्तर पर स्थिर रहा। इसी तरह अमेरिकी सोना वायदा भी मामूली बढत के साथ 1318.70 डालर प्रति औंस पर टिकने में सफल रहा। डीलरों के मुताबिक लगातार चार सप्ताह की तेजी के बाद अमेरिका में जारी कमजोर आर्थिक आंकडों की वजह से निवेशकों के निवेश में सतकर्ता बरतने से पीली धातु में कोई बदलाव नहीं देखा गया। इस दौरान चांदी भी 0.1 प्रतिशत फिसलकर 21.40 डालर प्रति औंस पर आ गई।