businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गोदरेज इंटीरियो करेगी 400 करोड़ रुपये का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | July 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 godrej interio eyes 25 percent revenue growth lines up rs 400 cr investment 329187कोलकाता। प्रमुख फर्नीचर निर्माता गोदरेज इंटीरियो ने चालू वित्त वर्ष में 25 फीसदी विकास दर हासिल करने की योजना बनाई है और इसके लिए कंपनी 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी अनिल एस. माथुर ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में उसका लक्ष्य 2,500 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करना है। इसके लिए कंपनी अगले तीन सालों में 300 करोड़ रुपये का निवेश अपने संयंत्रों और मशीनरी में करेगी तथा 100 करोड़ रुपये का निवेश चालू वित्त वर्ष में देश भर में 35 नए स्टोर्स खोलने में करेगी।

उन्होंने यहां अपने फ्लैगशिप स्टोर के लांचिंग के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘वर्तमान वित्त वर्ष में हमारा राजस्व 2,500 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था।’’

पिछले साल कंपनी के कुल राजस्व में व्यापार खंड (बी2बी) का योगदान 1,200 करोड़ रुपये का था, जबकि उपभोक्ता व्यापार (बी2सी) का योगदान 800 करोड़ रुपये था।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बी2बी खंड में 1,500 करोड़ रुपये और बी2सी खंड में 1,000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद कर रहे हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ बॉय-फ्रेंड से झगड़ा..तो अपनाएं ये टिप्स!]


[@ वस्त्र बताते हैं व्यक्तित्व,व्यवसाय,चरित्र के बारे में...]


[@ ये 5 काम करने से होती हैं मां लक्ष्मी नाराज]