businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इस साल विश्व व्यापार वृद्धि दर 4.7 फीसदी रहने का अनुमान

Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 global trade to rise by 4.7 percent in 2014 wto

जेनेवा। विश्व अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत देते हुए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने वर्ष 2014 में व्यापार वृद्धि दर 4.7 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है। संगठन के महानिदेशक राबर्टू अजेवेडू ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले दो साल से व्यापार वृद्धि धीमी थी, लेकिन आने वाले समय में यदि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमानित आंकडे सही साबित होते हैं तो वर्ष 2014 में हम ठीक-ठाक वृद्धि की उम्मीद करते हैं जो 2015 में और बढेगी।

डब्ल्यूटीओ ने 2014 में व्यापार वृद्धि दर 4.7 प्रतिशत तथा 2015 में 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दो साल में दुनिया की औसत व्यापार वृद्धि दर महज 2.2 प्रतिशत रही थी। अजेवेडू ने कहा कि वर्ष 2013 में व्यापार वृद्धि धीमा रहने का कारण विकासशील देशों के आयात में आई नरमी तथा विकसित देशों का आयात ठीक-ठाक रहना था। गत वर्ष मालों का निर्यात 2.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 188 खरब डॉलर रहा जबकि व्यावसायिक सेवाओं का निर्यात 5.5 प्रतिशत बढकर 46 खरब डॉलर रहा। विकसित देशों में आयात जहां 1.5 प्रतिशत बढा वहीं विकासशील देशों में आयात 3.3 प्रतिशत बढा। विश्व व्यापार वृद्धि का अनुमान जीडीपी के अनुमानों पर आधारित है जिसके इस साल औसतन तीन प्रतिशत रहने की बात कही गई है।