businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वैश्विक बाजार कच्चे तेल के दाम में फिर लौटी तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 global markets returned up crude prices 369791नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुधवार को फिर कच्चे तेल के दाम में तेजी लौटी। वैश्विक आर्थिक सुस्ती के चलते तेल की मांग घटने की आशंका और अमेरिकी तेल की आपूर्ति बढऩे की उम्मीदों से मंगलवार को ब्रेंट क्रूड के भाव में पांच दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया, मगर ओपेक और रूस की ओर से कच्चे तेल की आपूर्ति में कटौती का असर वैश्विक बाजार में लगातार दिख रहा है और कच्चे तेल के दाम में मजबूती बनी हुई है।

इस महीने अब तक ब्रेंट क्रूड के दाम में पांच डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा का इजाफा हुआ है। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई के भाव में तीन डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की वृद्धि हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर बे्रंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 66.57 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 66.66 डॉलर प्रति बैरल तक उछला। ब्रेंट का भाव सोमवार को 66.83 डॉलर प्रति बैरल हो गया था, जो इस साल का सबसे ऊंचा स्तर है।

न्ययार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के अप्रैल सौदे में 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 56.69 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। इससे पहले डब्ल्यूटीआई के वायदा सौदे में 56.77 डॉलर प्रति बैरल तक का उछाल आया।

(आईएएनएस)

[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ पति को नीरस रंगों में देखकर ऊब चुकीं है ये अभिनेत्री]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]