businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गार्मिन ने मल्टी-स्पोर्ट वॉच उतारा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 garmin launches multi sport watch in india 341546नई दिल्ली। स्मार्ट वेयरेबल्स निर्माता गार्मिन इंडिया ने सोमवार को मल्टी-स्पोर्ट वॉच ‘फेनिक्स 5एक्स प्लस’ भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 79,990 रुपये रखी गई है।

इस वॉच में इन-बिल्ट जीपीएस, म्यूजिक स्टोरेज और एक कलाई-आधारित सेंसर है, जो ऊंची जगहों पर रक्त में ऑक्सीजन की संतृप्ति को ट्रैक करता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस वेयरेबल डिवाइस में स्क्रैच-प्रतिरोधी सफायर लेंस लगे हैं, जो गार्मिन के ‘क्रोमा डिस्प्ले’ के साथ है। इसमें बेहतर पठनीयता के लिए एलईडी बैकलाइटिंग दी गई है।

इसका ‘अल्ट्राट्रेक’ पॉवर सेवर मोड बैटरी लाइफ को 64 घंटों तक बढ़ा देता है।

गार्मिन इंडिया के राष्ट्रीय बिक्री प्रबंधक अली रिजवी ने कहा, ‘‘गार्मिन ने मैप्स, म्यूजिक और भुगतान फीचर्स के साथ यह इंटेलीजेंट स्मार्ट वॉच लांच किया है, जिसे साहसिक लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो लंबी चलने वाली गतिविधियों में शामिल होते हैं।’’

इस वॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशंस, ऑटोमेटिक अपलोड टू गार्मिन कनेक्ट का सपोर्ट भी दिया गया है, जो एक स्वास्थ्य और फिटनेस के आंकड़े और डिवाइस को एप्स के साथ वैयक्तिकृत करने का विकल्प प्रदान करता है।
(आईएएनएस)

[@ ये पांच बेहतरीन करियर ऑप्शन बना देंगे आपको मालामाल]


[@ एक मुट्ठी काले उडद या राई तीन बार उसारने से होंगे सभी काम सफल ]


[@ कर्ज मुक्ति के लिए प्रतिदिन करें ये उपाय, चमक जाएंगी किस्मत]