businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गारमेन्ट टेक्नोलॉजी एक्सपो 22 फरवरी से

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 garment technology expo from february 22 369795नई दिल्ली। एशिया के सबसे बड़े ‘गारमेन्ट टेक्नोलॉजी एक्सपो 2019’ का आयोजन दिल्ली के एनएसआईसी कॉम्प्लेक्स, ओखला में 22 से 25 फरवरी तक किया जा रहा है। आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

‘गारमेन्ट टेक्नोलॉजी एक्सपो 2019’ में देश-विदेश की 800 से अधिक जानी-मानी कंपनियां शामिल होंगी और बड़े पैमाने पर लेदर, एम्ब्रोयडरी, टेक्सटाइल, लांड्री फ्युजिंग, प्रिंटिंग, फैब्रिक्स, एसेसरीज, सॉफ्टवेयर सोल्यूशन से संबंधित 1200 से ज्यादा उत्पादों और नये आविष्कारों का प्रदर्शन करेंगे।

एक बयान में कहा गया कि इस एक्सपो में संबंधित क्षेत्र के निर्माता, आयातक, निर्यातक एवं अन्य उपभोक्ता शामिल होंगे। ‘गारमेन्ट टेक्नोलॉजी एक्सपो 2019’ में नवीनतम प्रौद्योगिकी के कल-पुर्जो से लेकर मशीन तैयार करने, कच्चे माल से लेकर सजावट, नए आविष्कार, प्रोडक्ट लांच, प्रोडक्ट अपडेट और उत्पाद के लाइव डेमो अतिरिक्त आकर्षण के केंद्र होंगे।
(आईएएनएस)

[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]